हमसफ़र (HumSafar| Companion)
मेरा प्रतिबिम्ब नही,
सच्चाई दिखाता है,
वही आईना है मेरा।
मैं बुरा हूँ तो भी,
अच्छाई दिखता है,
वही दोस्त है मेरा।
मैं गिर जाऊँ तो,
झुक कर उठाता है,
वही मीत है मेरा।
मैं मायूस हो जाऊँ तो,
आस सजाता है,
वही पीर है मेरा।
मैं भटक जाऊँ तो,
राह दिखाता है,
वही हमसफ़र है मेरा।
Mahi & Shukla | 2021