आईसक्रीम (Ice Cream)
गलती हुई,
अकेले ना जाने देता,
काश बहाना बनाके,
रोक लेता यहीं।
गलती हुई,
साथ चल देता,
तो यादों के सहारे,
चलना पड़ता नही।
गलती हुई,
गिरती हुई,
यह आईसक्रीम जैसी ज़िंदगी,
अब अकेले,
खायी भी नहीं जाती,
और बटोरी भी नहीं।।
Mahi & Shukla | 2021